Wednesday, September 13, 2017

यहां मिला खतरनाक दोमुंहा सांप

वॉशिंगटन । अमेरिका के अर्कांसस शहर में पिछले सप्ताह दोमुंहा सांप मिलने के बाद हड़कंप मच गया। इसके बाद सांप की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दोमुंहे सांप की तस्वीर फेसबुक पर 15 हजार से अधिक बार शेयर की जा चुकी है। सांप के दो सिर हैं। तस्वीर क्विंटन ब्राउन और रॉडनी कैलसो ने खींची है।
सोशल मीडिया पर सांप की तस्वीर शेयर करने वाले मार्क यंग ने कहा इसका नाम ड्यूस रखा है। सापं को बाद में नेचर सेंटर को दे दिया गया। बताया जा रहा कि सांप की लंबाई 11 इंच की है। मार्क ने फोटो शेयर करते हुए कहा कि यह तस्वीर पूरी तरह सही है। कुछ लोगों ने पहले तो इसे फर्जी तस्वीर बताया, लेकिन बाद में जब उन्हें पता चला कि ऐसा सांप वास्तव में अमेरिका में पाया गया है, तो वे चौंक गए। कुछ लोगों ने इस सांप को खूबसूरत बताया है। नेचर सेंटर के शिक्षा कार्यक्रम विशेषज्ञ कॉडी वॉकर ने कहा कि पहली नजर में देखने से लगता है जैसे दो सांप एक साथ रेंग रहे हों। हालांकि, इन दोमुंहे सांपों की जिंदगी काफी कम होती है। 

राहुल के वंशवाद पर बयान से भड़के ऋषि कपूर

मुंबई । बॉलीवुड के सबसे बड़े परिवार 'कपूर खानदान' के सदस्‍य ऋषि कपूर को राहुल का 'वंशवाद' पर दिया गया बयान पसंद नहीं आया। राहुल के बयान पर ट्विटर पर भड़के ऋषि कपूर ने कई सारे ट्वीट कर अपना गुस्‍सा जाहिर किया। दरअसल राहुल गांधी ने अपने 'वंश' से जुड़े बयान में बॉलीवुड के परिवारों का भी नाम लिया, यह बात ऋषि कपूर को पसंद नहीं आई।
मंगलवार को अमेरिका में बर्कले स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "मुल्क का ज़्यादातर हिस्सा इसी तरह चलता है। भारत इसी तरह काम करता है।" राहुल गांधी ने इस मौके पर प्रसिद्ध परिवारों में जन्मे भारतीयों अखिलेश यादव (उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के पुत्र), एमके स्टालिन (तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के पुत्र), अभिषेक बच्चन (बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के पुत्र) तथा मुकेश व अनिल अंबानी (रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक धीरूभाई अंबानी के पुत्र) का ज़िक्र करते हुए कहा, भारत इसी तरह चलता है।"
ऐसे में ऋषि कपूर ने अपने अलग-अलग ट्वीट्स में कहा, 'राहुल गांधी, भारतीय सिनेमा के इतिहास के 106 सालों के इतिहास में कपूरों ने 90 सालों सहयोग दिया है। हर पीढ़ी को जनता ने उनके हुनर के आधार पर महत्व दिया।' उन्‍होंने लिखा, 'ईश्‍वर की कृपा से हम चार पीढ़‍ियों से बालीवुड में हैं, पृथ्‍वीराज कपूर, राज कपूर, रणधीर कपूर और रणबीर कपूर। इस सब को छोड़ आप कुछ और देख रहे हैं। वंशवाद के नाम पर लोगों से यह गलत बात न करें।' ऋषि कपूर ने लिखा, ' अपने काम और कठिन परिश्रम से इज्‍जत कमानी पड़ती है, न कि जबरदस्‍ती और गुंडागर्दी से।'

नी‎तिश और सुशील पर एफआईआर दर्ज नहीं हो जाने तक चैन से नहीं बैठेंगे: लालू

- कहा,  नीतीश और सुशील को इस घोटाले की पहले से जानकारी थी
पटना । राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि कथित सृजन घोटाला मामले में बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उनके डिप्टी सुशील मोदी के खिलाफ जब तक एफआईआर दर्ज नहीं हो जाती वे चैन से नहीं बैठेंगे। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और अपने छोटे पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव, आरजेडी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह और शिवानंद तिवारी के साथ पत्रकारों से बात करते हुए लालू ने आरोप लगाया कि नीतीश और सुशील को इस घोटाले की पहले से जानकारी थी। सृजन घोटाले को लेकर भागलपुर जिले में बीते रविवार को आयोजित आरजेडी की रैली को नीतीश के आत्मघाती नुक्कड नाटक’ की संज्ञा दिए जाने पर लालू ने कहा ‎कि उनके आत्मघाती कहने का हमने यही मतलब निकाला है कि वह चेतावनी दे रहे हैं। अब इस चेतावनी में कौन कौन लोगों और तत्वों को इस्तेमाल करेंगे, उसका हम मुकाबला करेंगे।
लालू ने कहा ‎कि हम जनता के प्रतिनिधि हैं और ह​मारी पार्टी विपक्ष में है। जनता जानना चाहती है ‎कि पब्लिक डोमेन में आपको घोटाले का जवाब देना होगा। उन्होंने नीतीश पर इस घोटाले की पहले से जानकारी होने और उसे 27 दिनों तक जनता से छुपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीती 10 जुलाई को भागलपुर प्रशासन का चेक बैंक से लौटने लगा था और यह सिलसिला 29 जुलाई तक चला।इस मामले को पब्लिक डोमेन में सबसे पहले खुद लाने का दावा करने वाले नीतीश को जनता को यह बताना चाहिए कि उन्होंने 27 दिनों तक इस मामले को छुपाया क्यों।
लालू ने कहा कि नीतीश मर्यादा का पाठ पढ़ाते हैं, ऐसा लगता है जैसे कि वे हमारे हेडमास्टर हैं। हम पॉलिटिकल साइंस के छात्र हैं वे इंजीनियरिंग के विद्यार्थी हैं और ये विद्या तो उन्हें नहीं आती। ये घपला में जो तुम इंजीनियरिंग किये हो, उसमें तो तुमको महारत हासिल है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि सरकार नहीं चाहती कि आरजेडी घोटाले को उजागर करे। तेजस्वी ने इस मामले की सीबीआई की निष्पक्ष जांच किए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी पार्टी इसकी जांच की निगरानी के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएगी।

बांग्लादेश नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं करेगा : हसीना

- रोहिंग्या शरणार्थियों से मिली पीएम 

ढाका । म्यांमार, रोहिंग्या मुसलमानों पर ‘अत्याचार’ कर रहा है। यह कहना है बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश किसी तरह की नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने म्यांमार सरकार से यह भी कहा कि वह अपने उन नागरिकों को वापस ले जो हिंसा की वजह से भागकर बांग्लादेश पहुंचे हैं। शेख हसीना ने रोहिंग्या शरणार्थियों के शिविरों का दौरा करने के बाद कहा, ‘‘हम पड़ोसी देशों में शांति और मित्रवत संबंध चाहते हैं, लेकिन हम किसी तरह की नाइंसाफी नहीं होने देंगे और इसे स्वीकार भी नहीं कर सकते। हम इसका विरोध करना जारी रखेंगे।’’ संयुक्त राष्ट्र के आकलन के अनुसार म्यांमार की सेना की ओर से रखाइन प्रांत में 25 अगस्त से चलाए जा रहे अभियान में 1000 से अधिक लोग मारे गए हैं। उन्होंने शरणार्थियों को विश्वास दिलाया कि बांग्लादेश उन लोगों को मानवीय सहायता मुहैया कराता रहेगा। बांग्लादेश की पीएम ने कहा, ‘‘जब तक वे अपने देश नहीं लौट जाते तब तक हम उनके साथ खड़े रहेंगे।’’ म्यांमार में ताजा हिंसा के कारण कम से कम 313000 रोहिंग्या बांग्लादेश पहुंचे हैं। 

मजदूरों की हड़ताल के कारण भारत-पाकिस्तान का कारोबार रुका

सामान उतरवाने वाले पोर्टर हड़ताल पर 

अमृतसर । भारत और पाकिस्तान की बाडर्र पर अटारी सीमा के जरिए भारत और पाकिस्‍तान के बीच होने वाला व्‍यापार थम गया है, क्‍योंकि सामान ढोने और उतारने वाले (पोर्टर) हड़ताल पर चले गए हैं। इस कारण सीमा के दोनों तरफ सैकड़ों ट्रक फंसे हुए हैं। इंटीग्रेटेड चेक पोस्‍ट (आईसीपी) जिसके जरिए दोनों देशों के बीच व्‍यापार होता है, वहां सामान उतरवाने के लिए पोर्टर कुछ निश्चित अतिरिक्‍त भाड़े की मांग कर रहे हैं। उनकी मांग नहीं माने जाने पर वें हड़ताल पर चले गए है।
हर दिन आईसीपी के जरिए पाकिस्‍तान द्वारा करीब 150-200 ट्रक सामान आयात करते हैं। मगर हड़ताल के कारण पिछले चार दिनों से सीमा के दोनों तरफ सैकड़ों ट्रक फंसे हुए हैं। ट्रक वाले इस उम्‍मीद से इंतजार कर रहे हैं कि चीजें जल्‍द बेहतर हो जाएंगी। मगर मंगलवार को भी कोई राहत नहीं मिली। हड़ताल के कारण दोनों देशों के बीच का व्‍यापार प्रभावित हो रहा है। पाकिस्‍तान द्वारा जो महत्‍वपूर्ण चीजें भारत भेजी जाती हैं, उनमें सीमेंट,जिप्‍सम,ड्राई फ्रूट्स,सोडा एश व कुछ अन्‍य उत्‍पाद शामिल हैं। मजदूरों की हड़ताल के कारण व्‍यापारियों के पास भी इंतजार के अलावा कोई विकल्‍प नहीं है। पाकिस्‍तानी सीमेंट का आयात करने वाले विक्रांत अरोड़ा का कहना है, पिछले चार दिनों से हड़ताल जारी है और हम हर दिन नुकसान झेल रहे हैं। हमारे सामान जो पाकिस्‍तान से आए हैं वो सीमा पर फंसे हुए हैं और हम हर दिन इस उम्‍मीद से जाते हैं कि चीजें जल्‍द बेहतर हो जाएंगी। हम चाहते हैं कि सरकार हस्‍तक्षेप करे और इस गतिरोध को खत्‍म करे। वहीं एक अन्‍य आयातक जस्‍सा सिंह संधु ने कहा, अटारी सीमा पर व्‍यापार पूरी तरह से बंद हो गया है और व्‍यापारी समुदाय को हर दिन नुकसान झेलना पड़ रहा है। भारत और पाकिस्‍तान दोनों तरफ ट्रक फंसे हुए हैं। सरकार को जरूर इस मामले में हस्‍तक्षेप करना चाहिए।

पासपोर्ट के लिए अब अंकसूची नहीं आधार कार्ड से काम चलेगा

इंदौर । पासपोर्ट बनाने वालों को अब अंकसूची हेतु स्कूलों के चक्कर नहीं काटना पड़ेंगे। पासपोर्ट में दसवीं की अंकसूची की जरूरत नहीं होगी और न ही स्कूल का कोई प्रमाण पत्र, केवल आधार कार्ड से काम चल जाएगा।
विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट प्रक्रिया को थोड़ा शिथिल किया है। दसवीं की अंकसूची में जन्म दिनांक आती है और पासपोर्ट कार्यालय उसे ही मानता था। कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने आठवीं, नवीं और दसवीं तक पढ़ाई की है, लेकिन वे स्कूलों से मार्कशीट  नहीं ले गए हैं। आधार कार्ड से पूरी जानकारी पासपोर्ट कार्यालय निकाल लेगा और इसी आधार पर पता और जन्मदिनांक भी मान्य कर लेगा। इस बारे में विदेश मंत्रालय ने सभी पासपोर्ट कार्यालयों को इसकी जानकारी दे दी है।

Tuesday, September 12, 2017

#rupaycard के लिए #paytm ने एनपीसीआई से की भागीदारी

नई दिल्ली। पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पीपीबी) ने रूपे आधारित डिजिटल डेबिट कार्ड लाने के लिए नेशनल पेमेंट कारपोरेशन आफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ भागीदारी की है। पीपीबी डिजिटल डेबिट कार्ड के जरिये ग्राहक उन सभी व्यापारियों को भुगतान करने में सक्षम होंगे जो क्रेडिट और डेबिट कार्ड स्वीकार करते हैं। पीपीबी में खाता खोलने वाले सभी ग्राहकों को रूपे आधारित डिजिटल डेबिट कार्ड जारी किया जाएगा। मौजूदा पेटीएम उपयोगकर्ताओं को पीपीबी का खाता धारक बनने के लिए केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करना होगा, जिसके बाद उन्हें मुफ्त डिजिटल कार्ड जारी होगा। डेबिट कार्ड पर दो लाख  रुपए का बीमा भी मिलेगा। मृत्यु या पूर्ण रूप से विकलांगता की स्थिति में ग्राहक को बीमे की राशि मिलेगी। पीपीबी की प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रेणु सत्ती ने बताया ‎कि डिजिटल डेबिट कार्ड के साथ हमारे ग्राहक अब हर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भुगतान करने में सक्षम होंगे और उन्हें उसी सुविधा का अनुभव होगा, जो कि उन्हें पेटीएम प्रणाली में प्राप्त होता है।