Pages - Menu

Wednesday, September 13, 2017

पासपोर्ट के लिए अब अंकसूची नहीं आधार कार्ड से काम चलेगा

इंदौर । पासपोर्ट बनाने वालों को अब अंकसूची हेतु स्कूलों के चक्कर नहीं काटना पड़ेंगे। पासपोर्ट में दसवीं की अंकसूची की जरूरत नहीं होगी और न ही स्कूल का कोई प्रमाण पत्र, केवल आधार कार्ड से काम चल जाएगा।
विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट प्रक्रिया को थोड़ा शिथिल किया है। दसवीं की अंकसूची में जन्म दिनांक आती है और पासपोर्ट कार्यालय उसे ही मानता था। कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने आठवीं, नवीं और दसवीं तक पढ़ाई की है, लेकिन वे स्कूलों से मार्कशीट  नहीं ले गए हैं। आधार कार्ड से पूरी जानकारी पासपोर्ट कार्यालय निकाल लेगा और इसी आधार पर पता और जन्मदिनांक भी मान्य कर लेगा। इस बारे में विदेश मंत्रालय ने सभी पासपोर्ट कार्यालयों को इसकी जानकारी दे दी है।

No comments:

Post a Comment