Pages - Menu

Wednesday, September 13, 2017

यहां मिला खतरनाक दोमुंहा सांप

वॉशिंगटन । अमेरिका के अर्कांसस शहर में पिछले सप्ताह दोमुंहा सांप मिलने के बाद हड़कंप मच गया। इसके बाद सांप की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दोमुंहे सांप की तस्वीर फेसबुक पर 15 हजार से अधिक बार शेयर की जा चुकी है। सांप के दो सिर हैं। तस्वीर क्विंटन ब्राउन और रॉडनी कैलसो ने खींची है।
सोशल मीडिया पर सांप की तस्वीर शेयर करने वाले मार्क यंग ने कहा इसका नाम ड्यूस रखा है। सापं को बाद में नेचर सेंटर को दे दिया गया। बताया जा रहा कि सांप की लंबाई 11 इंच की है। मार्क ने फोटो शेयर करते हुए कहा कि यह तस्वीर पूरी तरह सही है। कुछ लोगों ने पहले तो इसे फर्जी तस्वीर बताया, लेकिन बाद में जब उन्हें पता चला कि ऐसा सांप वास्तव में अमेरिका में पाया गया है, तो वे चौंक गए। कुछ लोगों ने इस सांप को खूबसूरत बताया है। नेचर सेंटर के शिक्षा कार्यक्रम विशेषज्ञ कॉडी वॉकर ने कहा कि पहली नजर में देखने से लगता है जैसे दो सांप एक साथ रेंग रहे हों। हालांकि, इन दोमुंहे सांपों की जिंदगी काफी कम होती है। 

No comments:

Post a Comment