Sunday, September 10, 2017

मुस्लिम कलाकार अयोध्या में करेंगे रामलीला

पहली इंडोनेशिया से कलाकार आए हैं मंचन के लिए  

लखनऊ । पहली बार इंडोनेशिया से आए दर्जन भर मुस्लिम कलाकार राम की अयोध्या और लखनऊ में रामलीला का मंचन करेंगे। यूपी के संस्कृति मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंडोनेशिया से रामलीला समिति 13 से 15 सितंबर के बीच अपनी प्रस्तुति देगी।इस वक्त देश में गो मांस और बीफ खाने को लेकर जैसी बहस छिड़ी हुई है, उस सबके बीच ये रामलीला खास होगी, क्योंकि रामलीला का मंचन करने वाले मुस्लिम कलाकार पूरी तरह शाकाहारी हैं, वहीं इनका हिंसा में भी विश्वास नहीं है। ये पहला मौका है, जब यूपी में इस तरह की रामलीला का मंचन हो होगा। इस आयोजन के जरिए सरकार कौमी एकता का संदेश देना चाहती है। क्योंकि मुस्लिम देश होने के बाद भी इंडोनेशिया के कलाकारों को रामलीला से कोई परहेज नहीं, तो देश में भी इसे लेकर विवाद नहीं होना चाहिए। अयोध्या में रामलीला का मंचन यूनिवर्सिटी के स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में होगा। मुस्लिम कलाकारों द्धारा रामलीला के मंचन को लेकर अवध यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मनोज दीक्षित ने कहा कि रामलीला से काफी कुछ सीखा जा सकता है, वहीं रामलीला के इंडोनेशिया से गहरे सांस्कृतिक रिश्ते हैं।  इतना ही नहीं वीसी ने कहा कि ज्यादातर कलाकार मुसलमान हैं और अपने समृद्ध इतिहास से प्यार करते हैं। उन्होंने कहा कि 65 देशों में रामलीला का मंचन होता है।

0 coment�rios:

Post a Comment