Sunday, September 10, 2017

जल्द सिम कार्ड आधार से लिंक कराएं, नहीं तो...!

नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने लगभग् सभी योजनाओं में आधार कार्ड को जरूरी कर दिया है। इसी क्रम में सभी मोबाइल सिम कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक करना अनिवार्य हो गया है। केंद्र ने इसके लिए एक समय सीमा तय कर दी है। यदि आपने अब तक अपनी सिम कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया है तो इसे जल्‍दी से लिंक करा लें। नहीं तो आपका नंबर बंद हो जाएगा। फरवरी 2018 तक जो सिम कार्ड आधार नंबर के साथ लिंक नहीं होंगे, उन्हें डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा। इससे पूर्व शीर्ष कोर्ट ने केंद्र को आदेश देते हुए कहा था कि वह एक साल में सौ करोड़ से ज्यादा वर्तमान और आगामी मोबाइल टेलीफोन उपभोक्ताओं की पहचान स्थापित करने की व्यवस्था करे। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि सत्यापन के लिए यूजर्स के सिम कार्ड को उनके आधार से लिंक कर दिया जाए। मोबाइल सिम वैरिफिकेशन मामले में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी देते हुए बताया था कि एक साल के अंदर देश में सभी सिम कार्डों को आधार कार्ड से जोड़ दिया जाएगा।

0 coment�rios:

Post a Comment