Sunday, September 10, 2017

राम रहीम की फिल्मों को क्यों मिला था टैक्स फ्री का स्टेट्स ? यहां जानिए पूरा सच

सरकार की मेहरबानी से गुरमीत की सभी फिल्में थीं टैक्स फ्री
सीधे गुरमीत के खजाने में जाती थी सिनेमा हाल से होने वाली कमाई 

सिरसा । डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह के डेरे पर 2 दिन से सर्च ऑप्रेशन चल रहा है। एक के बाद एक हो रहे खुलासों की कड़ी में यह भी तथ्य सामने आया है कि डेरा सच्चा सौदा का सियासत पर खासा दबदबा था। यही कारण था कि गुरमीत सिंह ने केवल एक फिल्म पर टैक्स अदा किया बाकी फिल्मों पर सरकार की मेहरबानी हो गई और उन्हें टैक्स फ्री कर दिया गया। इस बात की पुष्टि मनोरंजन टैक्स विभाग के ईटीओ सुरेंद्र गोदारा भी करते हैं। गोदारा ने बताया कि लाइसैंस डीएम ऑफिस से 6 माह के लिए दिया था और इसके बाद की कार्रवाई भी उसी विभाग ने करनी थी, लेकिन डेरा की ओर से पहली फिल्म पर उनके विभाग को जरूर टैक्स दिया गया, लेकिन बाद में सरकार ने हर फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया व विभाग को इस बारे में अवगत करवा दिया, इसलिए वे आगामी कार्रवाई नहीं कर सकते थे।
गुरमीत के दरबार में जहां प्रदेश सरकार के मंत्री झुकते नजर आते थे, वहीं समूची सरकार भी इसे राहत देती नजर आई। डेरा सच्चा सौदा में बने सिनेमा हाल से होने वाली कमाई सीधे गुरमीत के खजाने में जाती थी, चूंकि सरकार ने सभी फिल्मों को ही टैक्स फ्री किया था। इसके अलावा जिस सिनेमा हॉल को डेरे में तैयार किया, उसकी बुनियाद भी नियमों की किसी किताब से मेल नहीं खाती, लेकिन डेरा के दबाव को देखते हुए प्रशासन ने करीब अढ़ाई साल पहले महज 6 माह की अवधि के लिए टैम्परेरी लाइसैंस जारी किया था। अब इस लाइसैंस का स्टेटस क्या है? कोई बताने को तैयार नहीं, लेकिन मनोरंजन विभाग खुद को इसलिए दूर कर रहा है कि सरकार के ऐलान’ के कारण ही वह कुछ नहीं कर सकते।

0 coment�rios:

Post a Comment