Tuesday, September 12, 2017

रेलवे ने सब्सिडी छोड़ो अभियान की शुरुआत की

रायपुर । रेलवे ने अधिक राजस्व प्राप्त करने के लिए सक्षम बुजुर्गो को सब्सिडी छुड़ान की कोशिश तो शुरु कर दी, लेकिन बुजुर्ग इससे इक्तेफाक नहीं रखते। महीने भर पहले रेलवे ने बुजुर्गों को यात्रा के दौरान सीनियर सिटीजन के तौर पर मिलने वाली सब्सिडी को छोड़ने का विकल्प उपलब्ध कराया, लेकिन रायपुर डिवीजन में एक भी बुजुर्ग ने सब्सिडी नहीं छोड़ी। जबकि इसके लिए स्टेशन के कई स्थानों में पोस्टर और पॉम्पलेट भी लगाये गये। इसके बावजूद कोई असर नहीं हुआ। अब दोबारा रेलवे ने सब्सिडी छोड़ी अभियान की शुरुआत कर दी है। इसके तहत १०० फीसदी नहीं तो पचास फीसदी सब्सिडी ही छोड़ने के लिए बुजुर्गों को प्रेरित किया जायेगा।
रायपुर रेल डिवीजन द्वारा जानकारी दी गई कि ६० वर्ष से अधिक के पुरुष और ५८ वर्ष की महिला यात्री के लिए टिकट में छूट दी जाती है। पुरुषों के लिए यह रियायत ४० फीसदी और महिलाओं के लिए ५० फीसदी होता है। बीते एक माह से रेलवे द्वारा रिजर्वेशन फार्म में इस छूट को छोड़ने के लिए विकल्प उपलब्ध कराया जा रहा है। फॉर्म में एक विशिष्ट कॉलम तैयार कर दो विकल्प दिये गये हैं। पहले विकल्प में यात्री पचास फीसदी छूट का परित्याग कर सकते हैं।

0 coment�rios:

Post a Comment