Tuesday, September 12, 2017

#GOODNEWS दिल के मरीजों को अस्पताल का पता बताएगा मोबाइल एप

नई दिल्ली । दिल के मरीजों के लिए अच्छी खबर है। कार्डियोलॉजी सोसायटी ऑफ इंडिया  ने हृदय रोगियों के लिए एक खास मोबाइल एप लॉन्च किया है। इस मोबाइल एप का नाम 'हार्ट अटैक' रखा गया है। यह एप जरूरतमंद मरीजों को न केवल पास के अस्पताल की जानकारी देगा बल्कि उसे जल्द चिकित्सा उपलब्ध कराने में भी मददगार साबित होगा।
इस एप से दिल्ली के 200 ऐसे अस्पताल जोड़े जा रहे हैं जहां दिल की बीमारियों का इलाज होता है। इनमें सरकारी और निजी दोनों ही अस्पताल शामिल हैं। कई बार ऐसा देखा गया है कि हार्ट अटैक जैसी स्थिति में मरीज के परिजनों को समझ में नहीं आता की वे मरीज को कहां लेकर जाएं। हार्ट अटैक होने पर मरीज यदि आधे घंटे में अस्पताल पहुंच जाए तो, उसके ठीक होने की संभावना सौ फीसदी तक होती है। यदि मरीज का इलाज एक घंटे में शुरू किया जाए, तो उसके ठीक होने की दर 70 से 80 फीसद तक रहती है। ज्यादा विलंब होने की स्थिति में हृदय की मांसपेशियां खराब होती जाती हैं। एप की सहायता से अटैक की स्थिति में मरीज और उसके परिजनों को भटकना नहीं पड़ेगा। एप उन्हें तुरंत ही नजदीकी अस्पताल और डाक्टर का पता बता देगा। एप को गूगल मैप से भी जोड़ा जा रहा है, लिहाजा इसका लाभ और भी ज्यादा लोग ले सकेंगे।

0 coment�rios:

Post a Comment